Saturday, May 3, 2025

जहानाबाद महर्षि विद्या पीठ में सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट प्रकाशित शिक्षकों ने सभी छात्रों को नए सत्र में जाने के लिए दी बधाई

जहानाबाद। शहर के उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में शनिवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें फाइनल एग्जाम का रिजल्ट भी प्रकाशित किया गया। परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर

सम्मानित किया गया। इस रिजल्ट में प्रथम स्थान सुकृति सुमन ने 98.87 प्रतिशत अंक, द्वितीय स्थान आन्या कुमारी ने 96.87 और तृतीय स्थान अनाया पार्थ 96.62 प्रतिशत प्राप्त कर पूरे स्कूल में टॉप

की। जिन्हें ए.एस.आई. दिनेश कुमार के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए अभिभावकों ने विद्यालय परिवार की सराहना की तो वहीं विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने सभी छात्रों को उनके अच्छे परफॉर्मेंस के

लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय दृढ़ संकल्पित भावना के साथ काम कर रही है। हमारे बच्चे देश का भविष्य हैं और हम इस भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेंगे।

वहीं स्कूल की प्रिंसिपल सोनाली शर्मा ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के शिक्षक, अभिभावक और बच्चों के मेहनत को श्रेय दिया है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं 5 अप्रैल

से नए सत्र की शुरुआत के लिए भी सभी को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्रिंसिपल सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, रीमा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, निशि कुमारी, प्रिया कुमारी शिक्षक हिमांशू राज सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles