Sunday, December 14, 2025

जहानाबाद में झमाझम बारिश से झील में तब्दील हुई राजा बाजार अंडरपास

जहानाबाद शहर में झमाझम बारिश हुआ जिसमें राजा बाजार के अंडर पास पूल में लगभग 2 फीट जदा तक पानी जम गया। लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पानी जम जाने के कारण अंडरपास पुल में कई वाहन भी फंसे हुए हैं। यात्रियों का कहना है कि जब भी बरसात की मौसम आती है। तो इस पुल के नीचे पानी जम जाता है जब ज्यादा बरसात होती है। तो आवागमन भी प्रभावित हो जाता है।

राजा बाजार मोहल्ले के निवासी नगर परिषद से बरसात के पहले बार-बार लोग गुहार लगा रहे हैं ।की अंडरपास से पानी निकालने की व्यवस्था की जाए लेकिन आश्वासन के बाद राजा बाजार मोहल्ले के निवासी को आज तक कुछ नहीं मिला जिस तरह से जल जमा हो रहा है। इससे तो यही प्रतीत होता है कि नगर परिषद के पदाधिकारी एवं वार्ड परिषद के सदस्य जनता के प्रति काफी उदासीन है। इसी का परिणाम है कि आम लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

इसके प्रति आम जनता में काफी आक्रोश भी है। लेकिन जो भी हो नगर परिषद द्वारा जहानाबाद शहर के स्वच्छ एवं साफ सफाई रखने की बात की जा रही है लेकिन पहले ही बरसात में नगर परिषद की व्यवस्था की पोल खुल गई। जिस तरह से अंडर पास में पानी जमा है इससे तो यही प्रतीत होता है कि आने वाला समय में और भयानक हो सकता है। और लोगों को इस रास्ते से आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

जब पहली बरसात में या हाल है तो पूरा बरसात अभी बाकी है । जबकि या सड़क अरवल जिले तक जोड़ती है इस सड़क से लोग अरवल औरंगाबाद तक लोग यात्रा करते हैं लेकिन जिस तरह से अंडर पास में पानी जम रहा है इससे यह प्रतीत होता है कि बरसात में इस सड़क से आवागमन बंद हो जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles