जहानाबाद -बिहार सरकार को मूल अति पिछड़ा वर्ग आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की तैयारी कर चुके हैं। चुकी नितिश कुमार की सरकार ने मूल अति पिछड़ा वर्ग को शोषण कर तीन सम्पन्न जातियों को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कर मूल अति पिछड़ा वर्ग को हासिय पर रखने का काम किया है।यह बातें आज जहानाबाद जिले के सर्किट हाउस में अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ के बैनर तले
24 जूलाई को विधान सभा घेराव की तैयारी बैठक में पूर्व एम एल सी सह अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के संयोजक रामबली सिंह च॑द्रव॑शी ने बात कही।

24 जूलाई को मानसून सत्र के दौरान अपनी 5 सुत्री मांगों को लेकर अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर एक महत्त्वपूर्ण बैठक जिले के सर्किट हाउस की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व एम एल सी प्रो रामबली सिंह च॑द्रव॑शी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2015 में तीन सम्पन्न जातियों को अति पिछड़ा में शामिल कर के मूल अति पिछड़ों के साथ हकमारी करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को अभी भी वक्त तीनों सम्पन्न जातियों को अति पिछड़ा वर्ग से अलग कर उन्हें भी अलग से आरक्षण दे।
यदि यैसा नहीं करते हैं तो मूल अति पिछड़ा आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगा, तथा बैठक में कहा कि आगामी 24 जूलाई को विधानसभा घेराव में हजारों हजार की संख्या में पटना पहुंचे और माननीय मुख्यमंत्री जी को अपनी ताकत का एहसास कराने का प्रयास करें।
वही जिला प्रभारी अजय का॑दू ने कहा कि आगामी 24 जूलाई को विधानसभा घेराव में अपनी उपस्थिति दर्ज करावें, तथा अपना अधिकार के लिए मूल अति पिछड़ा आने वाली विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करें।
बैठक की अध्यक्षता अयोध्या निषाद ने किया, तथा संचालन जिला संयोजक बिरे॑द्र च॑द्रव॑शी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से नरेश च॑द्रव॑शी, डॉ अविनाश कुमार प्रजापति, गया प॑डित,मो जाकिर साह,नवल प्रसाद कानदू,भरत प्रसाद, विकास कुमार, योगेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


