जहानाबाद जिले में सुबह-सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है जिले के परस बिगहा थाना थाना क्षेत्र के मलहचक गांव में एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी फैल गई मामले का पता तब चला जब सुबह-सुबह मृतक के भाई अपने खेत की ओर गए और शव को पड़े देखा घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शिवनंदन बिंद इधर कुछ दिनों से खेत पटबन
करने की वजह से अपने समरसेबल मोटर पंप के पास ही सो जाते थे बीती रात में भी खाना खाने के बाद वह अपने खेतों की ओर चले गए सुबह में जब उनके भाई शौच के लिए बाहर गए तब मामले की
जानकारी मिली शरीर पर तीन जगह जख्म के निशान देखने को मिल रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है की पीठ छाती और गले में गोली मारी गई है तो क्षेत्र में मोटर चोरी करने वालों का गैंग रात भर खेतों में घूमता है शिवनंदन बिंद् ने किसी चोर की पहचान कर ली होगी और उसने
उनकी गोली मारकर हत्या कर दी होगी आधिकारिक बयान नहीं आया है जानकारी के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है आगे की कार्रवाई जारी है एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गई है वरीय अधिकारियों को भी सूचना दी गई है पूरा माजरा क्या है यह जांच के बाद ही पता चले


