Sunday, December 14, 2025

जहानाबाद विधानसभा की सड़कों को ले मुख्यमंत्री से मिले जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस

जहानाबाद जिले की समस्याओं से मुख्यमंत्री को कराया गया अवगत जदयू के राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य डॉ. निरंजन केशव प्रिंस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से लंबित महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ने युवा जदयू नेता को समस्याओं का त्वरित सामाधान का आश्वासन दिया है। डॉ. प्रिंस ने बताया कि उन्होंने सीएम से मिलकर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण जनोपयोगी पथ निर्माण कार्य

फिदा हुसैन मोड़ से एरोड्रम तक, मलहचक मोड़ से महिला थाना तक, हॉस्पिटल मोड़ से बड़ी मस्जिद एवं पीली कोठी से सब्जी मंडी सट्टी मोड़ होते असगर हुसैन के पुल तक की सड़क निर्माण के साथ ही साथ अरवल मोड़ अंडर पास से दक्षिणी दौलतपुर होते एनएच 22 तक सड़क निर्माण की मांग की है।

इसके अलावा उन्होंने पटना मरीन ड्राईव के तर्ज पर दरघा नदी एवं जमुना नदी के दोनों तट पर मरीन ड्राईव का निर्माण कार्य,दरधा नदी के दोनों तट पर वार्ड संख्या-2 के महमदपुर से अलगना मोड़ तक पथ निर्माण कार्य, जमुना नदी के दोनों तट पर घोषी मोड़ से गौरक्षणी तक पथ निर्माण कार्य, जहानाबाद विधान सभा अंतर्गत रतनी प्रखण्ड के अंतर्गत वर्षों से उपेक्षित दो हजार आबादी वाले गांव का पथ निर्माण कार्य, शकुराबाद-घेजन पथ से पिरीजपुरा से सरेया देवी स्थान होते इतवरण विगहा नदी तक पथ निर्माण कार्य की मांग की है।

इसके अलावा उन्होंने पटना मरीन ड्राईव के तर्ज पर दरघा नदी एवं जमुना नदी के दोनों तट पर मरीन ड्राईव का निर्माण कार्य,दरधा नदी के दोनों तट पर वार्ड संख्या-2 के महमदपुर से अलगना मोड़ तक पथ निर्माण कार्य, जमुना नदी के दोनों तट पर घोषी मोड़ से गौरक्षणी तक

पथ निर्माण कार्य, जहानाबाद विधान सभा अंतर्गत रतनी प्रखण्ड के अंतर्गत वर्षों से उपेक्षित दो हजार आबादी वाले गांव का पथ निर्माण कार्य, शकुराबाद-घेजन पथ से पिरीजपुरा से सरेया देवी स्थान होते इतवरण विगहा नदी तक पथ निर्माण कार्य की मांग की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles