रतनी -जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना का एक बेहद ही शर्मसार करने बाला मामला प्रकाश में आया है।जो बेहद ही सुन कर पुलिसिया दमन का बात आपको लगेगा। शकूराबाद थाना की पुलिस की मनमानी इतनी शर्मसार करने वाली है, कि किसी को भी रोंगटे खड़े हो जायेगा।
पुलिसिया दमन इस बात की है कि बीते 28 जून दिन शनिवार को समय करीब 12 बजे से ही नाबालिग युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया,और प्रताड़ित किया गया। युवकों को डांटते हुए यह कहावाने का प्रयास किया गया कि तुमलोग कहो कि हमलोग शराब पीए हुए हैं। इतना ही नहीं चारों युवकों को जहानाबाद न्यायालय भी शराब के सेवन की बात कह कर भेजा गया।
जैसा कि युवक के परिजनों ने बताया कि दो को रिहा कर दिया गया, परंतु दो बच्चों को अभी तक यानी 29 जून के संध्या 7 बजे तक थाना में ही कैद कर रखनें की बात कही गई। वही परिजनों के द्वारा यह बात सामने आई कि एक बच्चे को तो शकूराबाद थाना से लिखित आवेदन पर शराब पीने की स्वीकार करने पर छोड़ दिया गया, वही एक बच्चा को लिखित नही देने पर अभी तक थाना में ही रखने की बात कही जा रही है।
मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन यैसा प्रतित होता है कि शकूराबाद थाना की पुलिस की मनमानी या यों कहें किसी के इशारे पर निर्दोष बच्चे के विरुद्ध किया गया कार्य पुलिस को शर्मसार करने जैसा लगता है।जो बच्चा स्कूल जाता है वैसे बच्चों को प्रताड़ित करना कही न कही गलत मंशा सा प्रतीत होता दिख रहा है।


