जहानाबाद भले ही सुशासन की सरकार है, लेकिन अपराधियों और असामाजिक तत्वों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला जहानाबाद का है, जहां एक युवक देसी कट्टा लहराते एक युवक का रील बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बैकग्राउंड में एक लोकप्रिय अपराध आधारित गाना- ‘मासूम सा चेहरा, हाथ में देशी कट्टा, मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो शकुराबाद क्षेत्र का बताया जा रहा है.
हालांकि, नेक्स्ट भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन वीडियो में जिस तरह युवक खुलेआम हथियार लहरा रहा है, वह निश्चित रूप से कानून-व्यवस्था और पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े करता है. सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो में युवक ने खुद को फिल्मी स्टाइल में हथियार का प्रदर्शन कर रहा है. यह घटना इस बात का संकेत है कि अब युवाओं में पुलिस का खौफ खत्म होता दिख रहा है. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया?
यह मामला सिर्फ एक रील बनाने का नहीं,. सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो बनाना एक खतरनाक ट्रेंड बनता जा रहा है, जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी. ऐसे मामलों में कड़ी सजा न दी जाए तो आने वाले समय में यह चलन और खतरनाक रूप ले सकता है.


