विपक्ष सिर्फ माई बहिन सम्मान योजना के नाम पर राजनीति करती : निरंजन केशव प्रिंस
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में तीन गुना वृद्धि की घोषणा पर जदयू नेता श्री निरंजन केशव प्रिंस ने कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री की जनकल्याण और संवेदनशील नेतृत्व का प्रमाण है। अब तक जहाँ वृद्धा, विधवा और दिव्यांग लाभार्थियों को 400 रुपये मासिक मिलते थे, वहीं जुलाई माह से उन्हें 1100 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि उन जरूरतमंद लोगों के सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है। श्री प्रिंस ने कहा कि यह निर्णय खासकर गरीब महिलाओं, बुजुर्गों और पिछड़े वर्गों के लिए राहत लेकर आया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा काम से जवाब दिया है, जबकि विपक्ष सिर्फ स्लोगन और नारों की राजनीति करता है। “माई-बहिन” योजना के नाम पर विपक्ष भावनाओं को भुनाता है, लेकिन हकीकत यह है कि महिलाओं के लिए असली काम नीतीश कुमार ने किया है — चाहे वह साइकिल योजना हो, पोशाक योजना, कन्या उत्थान योजना, या अब यह सामाजिक पेंशन वृद्धि या महिलाओं को रोजगार देने की बात हो।
श्री प्रिंस ने कहा कि आज बिहार की महिलाएं सशक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर बन रही हैं, और इसका श्रेय मुख्यमंत्री के दूरदर्शी सोच को जाता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही हैं जिन्होंने पिछड़े वर्गों और महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ा और उनके लिए योजनाओं को धरातल पर लागू किया।
अंत में उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस योजना की जानकारी हर गांव-टोले तक पहुंचाएं ताकि हर पात्र व्यक्ति लाभ उठा सके। उन्होंने जनता से अपील की कि वे झूठे वादों में नहीं, सच्चे विकास पुरुष नीतीश कुमार पर भरोसा करें।


