जहानाबाद| नगर थाना क्षेत्र के न्यू बायपास भागीरथ बीघा के समीप से 14 छोटा पुड़िया एवं एक बड़ा पुड़िया स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। नगर थाना में पदस्थापित एएसआई मनोज कुमार उमराँव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया। एएसआई ने आवेदन में उल्लेख किया है कि कुछ पुलिसकर्मी के साथ राजा बाजार इलाके में गस्ती कर रहा था।
तभी अनजान व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई की भागीरथ बीघा बाईपास के पास एक व्यक्ति के द्वारा स्मैक की बिक्री की जा रही है। सूचना के आलोक घटनास्थल पर पहुंचा एवं व्यक्ति को हिरासत में लिया।
हिरासत में लिए व्यक्ति की सूचना वरीये पदाधिकारी को दिया। वरीये पदाधिकारी के द्वारा आदेश मिला की अभी घटनास्थल पर सदर प्रखंड की अंचलाधिकारी मजिस्ट्रेट के रूप में पहुंच रहे हैं। मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद व्यक्ति की तलाशी ली गई तो व्यक्ति के जींस के पैकेट से 14 पुरिया छोटा एवं एक बड़ा पुरिया स्मैक बरामद किया गया।
बरामद स्मैक के आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पिंटू कुमार है जो मूल रूप से गयाजी जिले के अलीपुर थाना अंतर्गत बोहिया गांव का रहने वाला बताया जाता है।
जो वर्तमान समय में राजा बाजार काली मंदिर के समीप किराए के मकान में रहता है। पुलिस के द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर व्यक्ति को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर कुछ भी बताने से इनकार किया।


