Tuesday, May 13, 2025

जहानाबाद में पिस्तौल लहराकर डांस करते हुए एक बच्चे का वीडियो वायरल,

जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के भेलाबर ओपी अंतर्गत बारा टोला, कोठिया गाब में शादी समारोह के दौरान एक नाबालिग किशोर का पिस्तौल लहराते हुए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि डीजे बजते हुए आगे बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में लोग भोजपूरी गाने पर डांस कर रहे है.

वीडियो में डांस करने में कई लोग मशगूल हैं, लेकिन नाबालिक हाथ में पिस्टल लेकर भोजपुरी गानों पर सबसे आगे बढ़ कर डांस करता हुआ दिख रहा है. हालांकि नेक्स्ट भारत न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वही अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. नाबालिक की पहचान बारा टोला कोठिया गांव निवासी के रूप में की जा रही है. जानकारी मिली है कि गांव में एक शादी समारोह का आयोजन था, इसी शादी समारोह में नाबालिग डीजे पर भोजपुरी गाने पर अपने साथियों और ग्रामीणों के साथ डांस कर रहा है.

पिस्तौल के साथ बेधड़क डांस कर रहा बालक का यह वीडियो एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है. वही वायरल वीडियो में नाबालिक के हाथ में पिस्टल देखकर लोग हैरान हैं. इतनी छोटी उम्र में हाथ मे पिस्तौल लेकर डांस करते देख लोग उसकी मासूमियत पर सवाल उठाते हुए उसके परिजनों को इसका जिम्मेवार बता रहे हैं. हालांकि स्थानीय भेलावर थाना की पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में नहीं आया है, फिर भी उक्त वीडियो की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles