Thursday, May 8, 2025

जहानाबाद में थाने में छेड़छाड़! प्रशिक्षु महिला ASI ने दारोगा पर लगाया छेड़खानी का आरोप, एसपी के पास पहुंची शिकायत

जहानाबाद में प्रशिक्षु महिला एएसआई ने अपने ही थाने के एएसआई पर छेड़खानी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत अब जिले के एसपी के पास भी पहुंच गई है। जिसके बाद अब पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है।

जहां पीड़िता महिला एएसआई ने एसपी के पास किए शिकायत में बताया है कि वर्तमान में वह प्रशिक्षण के लिए थाने में प्रतिनियुक्त है। गत नौ अप्रैल को वह बैरक में थी, बगल के कमरे में एसआइ मनोज पांडेय रहते हैं। वह बाथरूम के लिए जैसे ही बैरक से निकली, तभी एएसआइ सामने आए और छेड़छाड़ करने लगे।

महिला एएसआई ने बताया कि इस दौरान वह मेरे गालों पर हाथ फेरने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर इस बात की शिकायत वरीय अधिकारी से करोगी, तो गोलियों से छलनी कर देंगे। इतना ही नहीं एएसआइ ने कहा कि मैं निलंबित हुआ, तो तुम्हें जिंदा नहीं रहने दूंगा।

घटना से आहत महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर कुछ दिनों तक डरी-सहमी रही, फिर काफी हिम्मत जुटाकर 28 अप्रैल को एसपी से लिखित शिकायत की।

महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर के अनुसार वरीय अधिकारी से शिकायत बाद उसे केस मैनेज करने के लिए विभिन्न माध्यमों से लगातार धमकी व दबाव दिया जा रहा है। महिला ने आशंका जताई है कि आरोपित एएसआइ उनकी हत्या भी करा सकते हैं। महिला ने एसपी से जान माल सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। घटना के बाद वह काफी सहमी है।

एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि महिला सब इंस्पेक्टर की लिखित शिकायत मिली थी। आंतरिक शिकायत समिति (आइसीसी) को जांच का आदेश दिया गया है। समिति की जांच रिपोर्ट व सिफारिश पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles