Friday, May 2, 2025

जहानाबाद में अचानक भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन पुल, दो मजदूर गंभीर रूप से जख्मी

जहानाबाद जिले में निर्माणाधीन पुल गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा ओकरी थाना क्षेत्र के शादीपुर रतन बिगहा गांव के पास हुआ। भारतमाला परियोजना के तहत आमस- दरभंगा एक्सप्रेसवे 119डी का निर्माण कार्य चल रहा है। पुल निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जांच की मांग की है

दोनों जख्मी मजदूरों का इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा गया

जहानाबाद जिले में नवनिर्मित और निर्माणधीन पुल गिरने के लगातार कई मामले सामने आते रहे हैं। इस बार जहानाबाद जिले के ओकरी थाना क्षेत्र के शादीपुर रतन बिगहा गांव के पास घाटी है।
भारतमाला परियोजना के तहत आमस- दरभंगा एक्सप्रेसवे 119डी का निर्माण कार्य चल रहा है। शादीपुर व रतन बिगहा गांव के बीच में सड़क के साथ पुल का भी निर्माण किया जा रहा है।
रविवार को निर्माणाधीन पुल अचानक भरभरा कर गिर गया। काम कर रहे दो मजदूर उसके मलंबे से दब गए। आनन -फानन दोनों मजदूर को बाहर निकल गया। घटना से अफरा तफरी की स्थिति कायम हो गई।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

ओकरी थानाध्यक्ष ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी मजदूर चंदन कुमार और उसके एक साथी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
जख्मी मजदूर कहां के रहने वाले हैं यह पता किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते हीं बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुल निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगा जांच की मांग की है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles