Sunday, May 4, 2025

जहानाबाद में पप्पू यादव ने कहा बिहारियों के मजदूरों की फैक्टरी बना दिया गया… ललन सिंह जब राजनीतिक में नहीं थे तब हम विधायक बने थे

जहानाबाद जिले में अंबेडकर जयंती के अवसर पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अंबेडकर छात्रावास में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव के समय बार-बार बिहार आते हैं। लेकिन बिहार की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को पलायन के लिए नहीं छोड़ा जा सकता। राज्य को विशेष पैकेज देकर विकसित करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे जाति और धर्म के लिए नहीं, बल्कि बिहारियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब ललन सिंह राजनीति में नहीं थे, तब वे विधायक बन चुके थे। उन्होंने किसी की अनुकंपा से राजनीति नहीं की है। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि नेता चुनाव में काला धन खर्च कर वोट लेते हैं, लेकिन बिहार का विकास नहीं करते।

कांग्रेस पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वे ईमानदारी से निभाएंगे। झारखंड और दिल्ली में पार्टी ने उन पर विश्वास किया और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी की। आगामी चुनाव में भी वे अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles