बिहार , दिल्ली , एमपी , हरियाणा , पंजाब , गुजरात, यूपी , जम्मू ने जीता पहला मैच
जहानाबाद के गांधी मैदान में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 46 वी नेशनल जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग मैच में कई राज्य की टीमों ने जीत के लिए जी तोड़ प्रयास किया।

जिसमें बिहार ने आंध्र प्रदेश पर 36 – 14 , दिल्ली ने दमन पर 41 – 13 , चंडीगढ़ ने उड़ीसा पर 26 – 12, मध्य प्रदेश ने दादर नागर हवेली पर 24 – 20, हरियाणा ने हिमाचल पर 24 – 13, जम्मू ने पांडिचेरी पर 33- 13, उत्तर प्रदेश ने असम पर 27- 13, राजस्थान ने पश्चिम बंगाल पर 30- 04, पंजाब ने तमिलनाडु पर 31- 23, केरला ने त्रिपुरा पर 10- 0, छत्तीसगढ़ ने झारखंड पर 14- 13, गुजरात ने कर्नाटक पर 23- 14 से जीत दर्ज की । बिहार हैंडबॉल संघ एवं जहानाबाद जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के
मैच के दौरान खिलाड़ियों से हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा सहित अन्य ने परिचय प्राप्त किया।

26 से 30 मार्च तक चलने वाले नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को जिलाधिकारी जहानाबाद अलंकृता पांडेय एवं पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह ने किया। मौके पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया तकनीकी समिति के चेयरमैन रमाशंकर शर्मा , बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , सीएसआर प्रोजेक्ट एरिस्टो फॉर्म के वरीय प्रबंधक राहुल कुमार ,
सीनियर एक्सक्यूटिव अनुराग गुंजन , आयोजन अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार , उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह , वैद्यनाथ निर्माण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक निरंजन केशव प्रिंस , लोजपा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंदु कश्यप , रामकृष्ण परमहंस स्कूल के निदेशक चंद्र भूषण शर्मा, रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर शर्मा, हैपी

माइंड पब्लिक स्कूल के निदेशक गौतम पराशर, बिहार हैंडबॉल के कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद , जहानाबाद जिला सचिव आलोक कुमार एवं आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य ने मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

बेहतर आयोजन को लेकर जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग आयोजन समिति को मिल रहा है। आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता के लिए मोमेंटो , ट्रॉफी एवं
प्रतियोगिता तकनीकी कार्य की जिम्मेवारी एरिस्टो फार्मा के वरीय प्रबंधक राहुल कुमार एवं उनकी टीम द्वारा जबकि जहानाबाद खेल भवन में आयोजन संरक्षक निरंजन केशव प्रिंस द्वारा भोजन की
व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था मां कमला चंद्रिका टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति लगातार मुस्तैदी से लगी हुई है।