रतनी। शकूराबाद में करोड़ों रुपए लागत से बना 9 वर्षों से सीएचसी चार मंजिला अस्पताल चालू है, लेकिन अस्पताल पहुंचने वाले आम रोगियों के लिए ना तो एक्स रे की सुविधा उपलब्ध हो पाई है ना हीं अल्ट्रासाउंड की । ईसीजी की भी सुविधा आज तक उपलब्ध नहीं है। अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों की को निजी एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड में जाकर मनमानी फीस पर जांच करना पड़ता है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद चिकित्सकों की कमी और चिकित्सा करने में सहायक
एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण सरकार के करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी आसपास के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रहा है ।

इसके लिए उन्हें सदर अस्पताल जहानाबाद जाना पड़ता है । चंदन कमार ने बताया कि अगर अस्पताल में सभी सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी तो क्षेत्र के लोग जहानाबाद जाने से बच जाएंगे और उन्हें समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत हो जाएगी ।
एक्स रे की सुविधा नहीं होने के कारण हड्डी टूट -फुट के रोगियों को तुरंत जहानाबाद रेफर कर दिया जाता है। वही पभारी रंजीत कमार ने बताएं की हाल ही में रतनी में एक्स-रे की सुविधा चालू कराया गया है शकूराबाद लिए हम लगातार प्रयासरत हैं और बहुत जल्द शकूराबाद में भी एक्स-रे मशीन लग जाएगा