Monday, December 22, 2025

जहानाबाद में हथियारबंद बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी से की बड़ी लूट, पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती

जहानाबाद जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। ताजा मामला काको थाना क्षेत्र के अलगाना मोड़ के समीप का है, जहां हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने एक आभूषण व्यवसायी से बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, आभूषण व्यवसायी अनिल कुमार रविवार की शाम दुकान बंद कर बाइक से अपने गांव मिश्र बीघा लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर जबरन रुकवाया और रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया।

जब व्यवसायी ने विरोध किया, तभी पीछे से पहुंचे दो अन्य अपराधियों ने पिस्टल तान दी।हथियार देखकर व्यवसायी घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए बैग बदमाशों के हवाले कर दिया। पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये नकद के अलावा सोने और चांदी के कीमती आभूषण रखे हुए थे।लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।सूचना मिलते ही काको थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। साथ ही संभावित ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी भी की जा रही है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने एक बार फिर जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों और आम लोगों में बढ़ते अपराध को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles