Sunday, December 14, 2025

महिला अधिकारियों के हाथों में बिहार के जहानाबाद जिले की कमान, DM, ,DDC, DPRO से लेकर कई टॉप पदों पर हैं कार्यरत

जहानाबाद ऐसा बहुत कम ही होता है, जब एक जिले में लगभग बड़े प्रशासनिक पदों पर महिला पदाधिकारी कार्यरत हों. यहां चर्चा बिहार के जहानाबाद जिले की हो रही है, जहां जिला पदाधिकारी का पद महिला के जिम्मे है तो DDC का पद भी महिला के पास है. इसके अलावा जिला जन संपर्क विभाग का जिम्मा भी महिला अधिकारी के पास है. साथ ही कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, साइबर डीएसपी, नियोजन पदाधिकारी, खेल विभाग को महिला पदाधिकारी ही संभाल रही हैं. चलिए जानते हैं, टॉप बड़े पद और उनके नाम

किसी भी जिले का सबसे बड़ा प्रशासनिक पद DM का होता है. इस पद को जहानाबाद में आईएएस अलंकृता पांडेय संभाल रही हैं. अलंकृता पांडेय उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली हैं. वह पहले प्रयास में ही UPSC की परीक्षा पास की थीं. इससे पहले वह एक IT कंपनी में जॉब करती थीं.

जहानाबाद में करीब सारे बड़े प्रशासनिक पदों पर महिला पदाधिकारी कार्यरत हैं, उनमें से एक हैं रश्मि रेखा. रश्मि रेखा के पास शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है. वह जिला शिक्षा पदाधिकारी से पहले पटना में ही बिहार शिक्षा परियोजना परिसर में पदस्थापित थीं.

जिला अभिलेखागार सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी जहानाबाद की जिम्मेदारी एक महिला पदाधिकारी के पास है. शिल्पी आनंद इस पद को संभाल रही हैं. वैसे शिल्पी आनंद पटना की रहने वाली हैं और उनकी उच्च शिक्षा की प्राप्ति पटना यूनिवर्सिटी से हुई है. वह BPSC से परीक्षा पास कर पदाधिकारी बनीं.

जहानाबाद में ADTO का पद एक महिला पदाधिकारी के हाथों में है. करिश्मा सिंह जहानाबाद ADTO का पद संभाल रही हैं. वह पटना के कंकड़बाग की रहने वाली हैं. उनकी उच्च शिक्षा पटना साइंस कॉलेज से प्राप्त हुई है. वह एक बीपीएससी ऑफिसर हैं.

जिले में लगभग बड़े पदों पर सुमार महिला पदाधिकारियों में से एक हैं, रेणु कुमारी. रेणु कुमारी साइबर DSP हैं. वह अभी जिला साइबर थाना को लीड कर रही हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles