बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना होगा पूरा, बस इन बातों का रख लिया जाए ध्यान

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना अब हजारों युवाओं के लिए हकीकत में बदलने वाला है. बिहार पुलिस सेवा आयोग ने 1,799 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इसको लेकर अभ्यर्थियों में जोश देखने को मिल रहा है. अब अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी के लिए पूरी ताकत झोंकना भी शुरू कर दिए हैं. कोचिंग संस्था के साथ अच्छे शिक्षकों की तलाश कर रहे हैं. कुछ एक्सपर्ट भी इस बाबत पढ़ाई के टिप्स शेयर कर रहे हैं, ताकि बच्चों का एग्जाम क्लियर हो सके.

एक्सपर्ट के मुताबिक, बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर में बाजी मारना है तो सबसे पहले अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पर ध्यान देना होता है. इन सबमें सबसे पहले लिखित परीक्षा की बात करेंगे. अभ्यर्थी लिखित परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि रिटन परीक्षा मुख्यतः रूप से दो तरीके से होता है. प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा, जब आपका प्रीलिम्स क्लियर हो जाता है तो आपको फिर मेंस परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है.

,बिहार दारोगा लिखित परीक्षा अच्छे अंक से पास करना है तो तीन चार प्वाइंट्स हैं, जिस पर अभ्यर्थियों को ध्यान केंद्रित करना जरूरी होता है. ध्यान यह रखना है कि निगेटिव मार्किंग से बचना है. “

थानेदार ने भी बताया कैसे करें तैयारी

वहीं, दारोगा परीक्षा उत्तीर्ण करने को लेकर जहानाबाद सदर थाना में कार्यरत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद ने कहा कि बिहार दारोगा परीक्षा पास करने का सबसे महत्वपूर्ण हथकंडा अच्छी पढ़ाई है. यदि आप कड़ी मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. कुछ बाते हैं, जिस पर हर अभ्यर्थी को काम करना चाहिए. वो पॉइंट्स इस प्रकार है –

  • छठी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई को विस्तार से पढ़ें. इस दौरान NCERT की पुस्तकों का इस्तेमाल करें. इससे आपका ग्राउंड पूरी तरह मजबूत होगा.
  • BPSC के पिछले 10 साल के पूछे सवालों को कई दफा हल करें. साथ ही जो विकल्प है, उसका भी विश्लेषण करें, ताकि कोई भी विकल्प से घुमा कर पूछा जाए सवाल तो आसानी से हल कर सकें.
  • Lucent जनरल नॉलेज और जनरल साइंस की किताब पढ़ें. इसे पढ़ने से आपका ज्ञान विस्तार होगा और सवालों को आसानी से हल कर सकेंगे.
  • नियमित रूप से पढ़ाई करें.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.