चुनाव से पहले जहानाबाद पुलिस अलर्ट, नगर थाना घोसी मोड के पास जांच के दौरान 7 लाख नकद बरामद

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहानाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य से सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के घोसी मोड के पास वाहन जांच के दौरान एक गाड़ी से 7 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है. पुलिस ने उक्त नकदी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति से नकदी के स्रोत और उपयोग के संबंध में पूछताछ की जा रही है. यदि वह संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, तो चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.