जहानाबाद में रेलवे अंडरपास के नीचे बने गड्ढे की वजह से वाहनों का गुजरना हो रहा मुश्किल

जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर शहर के राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क की ढलाई टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गयी है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि रेलवे अंडरपास के नीचे हो रही जलजमाव की वजह से सड़क पर बना हुआ गड्ढा लोगों को पता भी नहीं चल पाता है जिसकी वजह से वाहन चालकों को रेलवे अंडरपास पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास कर दो पहिया चालकों के लिए तो रेलवे अंडरपास जानलेवा बन गया है. सड़क पर बना गड्ढा और ऊपर से उसमें नाली का पानी जमे रहने के कारण गड्ढा दो पहिया चालकों को पता नहीं चल पाता है और पार करने के दौरान गड्ढा में फंस कर गिरकर चोटिल

भी हो जा रहे हैं. आए दिन कोई न कोई दो पहिया चालक रेलवे अंडरपास के नीचे फंस कर चोटिल हो जा रहे हैं. वहीं ऑटो चालकों एवं ठेला, रिक्शा चालकों को रेलवे अंडरपास आर- पार करना काफी मुश्किल होता जा रहा है. ठेला पर जब सामान लदा हुआ रहता है, तब ठेला चालकों को

अंडरपास को पार करना काफी मुश्किल हो जाता है. गड्ढा में फंस जाने के बाद किसी का सहारा लेकर ही ठेला को पार किया जा रहा है. सड़क पर बना हुआ है गड्ढा : रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क की ढलाई टूट कर गड्ढे में तब्दील होने की समस्या विकराल होती जा रही है. इसके अलावा भी रेलवे अंडरपास के पूरब साइड आधा सड़क पर गड्ढा

बना हुआ है. प्रशासन द्वारा दो महीना पहले गड्ढा को पत्थर रख कर भरा गया था लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण फिर से गड्ढा में तब्दील हो गया है. परिणामस्वरुप पश्चिम से पूरब की ओर आने वाली वाहन चालकों को रेलवे अंडरपास पार करने के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गड्ढे की वजह से हादसा होने की भी

संभावना बनी रहती है. यही नहीं, जब दोनों ओर से वाहन लगा रहता है तब सड़क पर बना गड्ढा के कारण वाहन चालकों को पार करना मुश्किल हो जाता है. वहीं पश्चिम में भी दौलतपुर मोड़ के समीप सड़क पर ही नाली का पानी

जमा है जिसकी वजह से वाहन चालकों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.