रतनी बाजार में गुस्साएं ग्रामीणों ने किया कूर्था शकूराबाद रोड जाम।

अबैध रुप से गुमटी में पिस्तौल रख,गुमटी संचालक को फंसाने के विरुद्ध लोगों ने लगाया नारा।

जहानाबाद -जिले के-शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रतनी बाजार के ग्रामीणों ने कूर्था शकूराबाद मुख्य मार्ग को जाम कर कुछ घंटों के लिए जाम कर यातायात व्यवस्था को बाधित कर दिया।


बताया जाता है कि बीते बृहस्पति बार को रतनी बाजार निवासी बिरजू चौधरी के गुमटी से पिस्टल एवं एक जिन्दा गोली तथा एक खोखा बरामद हुआ, फलस्वरूप गुमटी संचालक बिरजू चौधरी को गिरफ्तार कर, आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई।
वही ग्रामीणों का कहना है कि बिरजू चौधरी एक समाजसेवी तथा सभी को सहयोग किया,करता था, एवं दुर्गा पूजा समिति का सदस्य भी था, जिसे किसी ने उसके गुमटी में रख फंसाने का कार्य किया है।

पूर्व मुखिया अजय कुमार एवं वर्तमान मुखिया पति पंचदेव कुमार ने बताया कि चुकी बिरजू चौधरी अपने परिवार को गुमटी चलाकर ही भरण पोषण किया करता था।जिसे किसी ने गलत मंशा से गुमटी में पुरानी पिस्टल रख फंसाने का साज़िश किया गया है। उन लोगों ने बताया चुकी बिरजू चौधरी बेकसूर हैं, और साजीश के तहत फंसाया गया है। जिसके विरुद्ध में ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया है।
वही थाना अध्यक्ष अनन्त कुमार ने बताया कि सड़क जाम की बात सामने आती ही,रतनी बाजार पहुंच, सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया गया। वही उन्होंने बताया कि बीते दिन 2 अक्टूबर को सुचना मिली कि रतनी बाजार के गुमटी संचालक द्वारा पिस्तौल रखा जाता है। सुचना के आधार पर छापामारी के क्रम में एक पिस्टल,एक जिन्दा गोली तथा एक खोखा बरामद किया गया। तथा गुमटी संचालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। फलस्वरूप आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि फिलहाल सारे पहलु पर जांच की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि थाना अध्यक्ष ने बताया मामला स॑दिग्ध प्रतित होता हुआ दिख रहा है, लेकिन जब पिस्टल गुमटी से बरामद किया गया है, इसलिए प्राथमिकी तथा गिरफ्तारी स्वाभाविक है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.