जहानाबाद से जनसुराज ने खेला भूमिहार कार्ड. अभिराम शर्मा को दिया विधानसभा का टिकट

जहानाबाद सीट पर बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने मगध क्षेत्र के जाने-माने शिक्षाविद अभिराम सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। अभिराम सिंह को पार्टी का आधिकारिक सिंबल (चुनाव चिन्ह) भी प्रदान कर दिया गया है।राजनीतिक गलियारों में इसे जनसुराज द्वारा जहानाबाद में ‘भूमिहार कार्ड’ खेलने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। अभिराम सिंह का मगध क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक प्रभाव और उनकी व्यक्तिगत साख उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार बनाती है।पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अभिराम सिंह को टिकट दिए जाने का उद्देश्य जहानाबाद और आस-पास के क्षेत्रों में भूमिहार मतदाताओं को एकजुट करना और क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के बीच पैठ बनाना है। जनसुराज पार्टी ने शिक्षा और विकास के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए एक ऐसे चेहरे पर भरोसा जताया है जो समाज के विभिन्न वर्गों के बीच स्वीकार्य हो।

अभिराम सिंह को टिकट मिलने के बाद, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मुकाबला और भी रोचक होने की संभावना है। माना जा रहा है कि उनकी उम्मीदवारी से क्षेत्र के पारंपरिक राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव आ सकता है। अभिराम सिंह जल्द ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे और चुनावी मैदान में उतरेंगे।अभिराम सिंह पीपी एजुकेशनल ग्रुप जहानाबाद के चेयरमैन व क्षेत्र के बड़े शिक्षाविद माने जाते हैं। शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों की बेहतरी के लिए समय समय पर आवाज उठाते रहे हैं। साथ ही उन्हें भूमिहारों का बड़ा चेहरा माना जाता है। कुछ समय पहले उन्होंने जनसुराज में शामिल होने का फैसला लिया था। जिसके बाद से ही उन्हें जहानाबाद सीट से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था टिकट मिलने के बाद अभिराम सिंह ने जनसुराज नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जहानाबाद के मूलभूत सुविधाओं को लेकर वह काम करेंगे। साथ ही क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए काम करेंगे

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.