जहानाबाद वार्ड नंबर 9 में विकास कार्य ठप, गंदगी और बदहाली से जनता त्रस्त

जहानाबाद, नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 के हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं। क्षेत्र में न तो नाली का निर्माण हुआ है और न ही अब तक पक्की सड़कों का कोई अता-पता है। नालियों के अभाव में गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि थोड़ी सी बारिश होते ही नालियों का गंदा पानी घरों तक पहुंच जाता है। यही नहीं, इलाके में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में भी यह गंदा पानी भर जाता है, जिससे बच्चों के बीमार होने का खतरा बना रहता है। बीते वर्ष इसी वार्ड की एक निवासी की बहनों को डेंगू हो गया था, जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी दी गई थी, पर कोई समाधान नहीं हुआ।
वार्ड में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। न तो नियमित रूप से घर-घर से कूड़ा उठाया जाता है, और न ही गलियों में पड़े कचरे को साफ किया जाता है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर परिषद और वार्ड पार्षद सिर्फ कागजों पर काम करते हैं। वार्ड पार्षद को कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन न तो निरीक्षण किया गया और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई।
लोगों ने बताया कि चुनाव के बाद से वार्ड पार्षद कभी इलाके में लौटकर नहीं आए हैं। नगर परिषद अध्यक्ष से भी कई बार निवेदन किया गया, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।

इलाके की जनता मानसून से पहले किसी ठोस कार्रवाई की मांग कर रही है। लोगों का कहना है कि बरसात के दौरान हालात और भयावह हो सकते हैं। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। जगह-जगह कीचड़, बदबू और गंदगी से पूरा माहौल दूषित हो गया है।
स्थानीय प्रशासन की चुप्पी और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता अब जनता को सवाल पूछने पर मजबूर कर रही है। अब देखना यह है कि कब प्रशासन की नींद टूटती है और कब वार्ड नंबर 9 को भी विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जाता है।